bina investment paisa kaise kamaye इन 5 तरीकों से कमाए लाखो रुपए

Bina investment paise kaise kamaye : “आज के डिजिटल ज़माने में बहुत सारे लोग घर बैठे-बैठे पैसे कमाते हैं। कोई हज़ारों में तो कोई लाखों में महीने के कमा रहा है और ज़रूरी बात, बहुत से लोगों ने तो बिना एक रुपया खर्च किए ऑनलाइन पैसा बनाना शुरू किया और अच्छा-खासा अमाउंट अर्न कर रहे हैं। 

तो जो लोग पैसा नहीं कमा पाते तो वो लोग बहुत उत्सुक हैं ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए और वो तरीका जानने के लिए जिसमें बिना इन्वेस्टमेंट पैसे कैसे कमाएं। और क्यों ना हो उत्सुक, अपने इंडिया युवावर्ग के लोग भारी तादाद में हैं जो कि बिना पैरेंट्स से माँगे अपना जेब खर्चा निकालना चाहते हैं।

पर अब सोचना नहीं, जानना शुरू कीजिए बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कैसे कमाएं आज के इस पोस्ट में, क्योंकि हर किसी पे इन्वेस्ट करने के लिए हो ये ज़रूरी नहीं। तो ये पोस्ट बिना कुछ छोड़े पूरा पढ़ें जिससे अब हर वो तरीका जान पाएँ बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने का और कोई सा भी आपका फेवरेट हो सकता जिसमें आपका काम मज़ेदार हो जाए और पैसा भी बेशुमार हो जाए।

बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कैसे कमाएं?

वैसे तो बहुत तरीके हैं इंटरनेट की हेल्प से पैसे कमाने के पर मैं आपको 5 ऐसे तरीके बताऊँगा जो लाखों लोग लाखों में कमा रहे वो भी बिना एक भी पैसा लगाए।”

1. Youtube

अगर मैं आपसे पूछूं कि आप वीडियो किसमें देखते हैं, तो ज़्यादातर लोगों का जवाब होगा YouTube, क्योंकि YouTube आज के समय का टॉप वीडियो प्लेटफॉर्म बन चुका है। यहाँ तक कि कई फोन्स में तो ये पहले से प्री-इंस्टॉल आता है, तो आप इसके एक्टिव यूज़र्स का अंदाज़ा लगा सकते हैं। लोग अपनी कैटेगरी या मूड के हिसाब से इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल वीडियो देखने के लिए करते हैं।

अब जब लोग वीडियो देखते हैं, तो ज़ाहिर है कि वीडियो कोई बनाता भी होगा। तो ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपने हुनर के अनुसार इसमें वीडियो अपलोड करते हैं, जिन्हें हम YouTube वीडियो क्रिएटर कहते हैं। ये लोग Google AdSense से अपनी वीडियो को मोनेटाइज़ करके पैसे कमाते हैं।

अब बात आती है YouTube ही क्यों? क्योंकि YouTube में एक्टिव यूज़र्स बहुत ज़्यादा हैं और प्लस पॉइंट ये भी है कि इसमें क्रिएटर बनने के लिए कोई पैसे देने की ज़रूरत नहीं है। आप फ्री ऑफ़ कॉस्ट वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं।जब सब फ्री है, तो YouTuber बनने में कैसी शर्म? तो सबसे पहले आपको YouTube चैनल बनाना है – कोई मुश्किल नहीं, बस एक यूनिक नाम से चैनल बनाना है। फिर अच्छी वीडियो बनाकर अपलोड करना शुरू कर देना है। और अगर आपकी वीडियो अच्छी होगी, तो YouTube एल्गोरिदम उस वीडियो को और भी लोगों तक पहुँचाएगा।

अगर आपकी सारी वीडियो YouTube गाइडलाइंस को फॉलो करती हैं, तो आप अपने चैनल को मोनेटाइज़ करने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। फिर क्या – मोनेटाइज़ेशन होने के बाद पैसा बनना शुरू, फिर आप भी कमा सकते हैं लाखों रुपये, लाखों लोगों की तरह।

2. Freelancing

अगर आप मुझसे ज़्यादा पैसा कमाने का ट्रेंडिंग तरीका पूछेंगे तो मेरा जवाब Freelancing होगा |  जिसमें आपको एक भी रुपया इन्वेस्ट किए बिना पैसा कमाना शुरू कर सकते हैं। बस आपको कोई स्किल आना ज़रूरी है जैसे कि कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक डिज़ाइनिंग, वीडियो एडिटिंग आदि और भी बहुत सी स्किल्स में से किसी एक में आप अच्छा खासा कर सकते हैं तो आप फ्रीलांसिंग से पैसे कमा सकते हैं।

इन स्किल्स को अगर आपने पहले से सीख रखा है तो यह बहुत बेहतर है लेकिन अगर नहीं तो आप यूट्यूब की मदद से फ्री में सीख सकते हैं जिसमें बहुत से क्रिएटर्स ने किसी एक स्किल को वीडियो के द्वारा सिखाया है। जब आप इन स्किल्स को सीख लें तब आपको ऐसे लोग चाहिए जिन्हें उस खास स्किल की सर्विस चाहिए जिसे क्लाइंट (client ) कहते हैं। जो कि आपकी स्किल सर्विस के बदले पैसे देगा। जैसे मान लीजिए किसी क्लाइंट को एक शॉर्ट वीडियो बनाने की डिमांड आई तो आप आराम से 500 रुपये चार्ज कर सकते हैं और अगर वो शॉर्ट वीडियो ज़्यादा ही प्रोफेशनली बनवाना चाहता है तो आप और भी ज़्यादा चार्ज कर सकते हैं।

कभी-कभी किसी को आपकी सर्विस अच्छी लगी तो वो आपको लाइफटाइम काम दे सकता है जैसे किसी को एक शॉर्ट वीडियो डेली चाहिए और आप 500 रुपये चार्ज करते हैं तो आसानी से आप 15,000 रुपये तक कमा सकते हैं। और धीरे-धीरे आप अपने काम में बेहतर होते जाएंगे तो आप भी अपना चार्ज बढ़ा सकते हैं। इसी तरह बहुत सारे लोग Freelancing से लाखों कमा रहे हैं।

 3. Refer and Earn

बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कैसे कमाए की सीरीज़ में ‘Refer and Earn’ सबसे बेस्ट तरीका है। आज के टेक्नोलॉजी के ज़माने में बहुत सारे बिज़नेस और ‘स्टार्टअप’ कंपनियाँ ‘Refer and Earn’ का प्रोग्राम चलाती हैं, जिसमें आप किसी पार्टिकुलर कंपनी या ऐप्लिकेशन में साइनअप करवाते हैं तो इसके बदले आपको अच्छे-खासे रिवॉर्ड मिलते हैं।

जैसे एक ऐप ‘Navi’ है जिसमें अगर आप रेफ़र करते हैं Navi ऐप को, तो उस साइनअप के बदले 100 रुपये तक का बोनस मिलता है। ऐसे बहुत से ऐप्स हैं जो रेफ़र करने के पैसे देती हैं। अगर आप ऐसे ऐप्स की लिस्ट चाहते हैं डिटेल के साथ तो    CLICK TO KNOW पर क्लिक करके जा सकते हैं।

ये एक ऐसा तरीका है जिसमें शुरुआत में बस मेहनत करनी होती है, उसके बाद आप सोते-सोते पैसे कमा सकते हैं, वो भी बिना इन्वेस्टमेंट के। बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो ‘Refer and Earn’ से लाखों रुपये कमाते हैं। और उस गिनती में मैं भी आता हूँ — मैं हर महीने ‘Refer and Earn’ से लाखों रुपये बनाता हूँ। और सबसे ख़ास बात ये है कि इसमें आपको किसी को भी कोई चार्ज नहीं देना होता।

4. Affiliate Marketing

इंटरनेट पर वायरल तरीका बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमाने का है तो वो है ‘Affiliate Marketing’, क्योंकि इसे नॉर्मली हर कोई कर रहा है और लगभग हर यूट्यूबर भी करता है। इसमें आपको कोई भी प्रोडक्ट या फिर कोई सर्विस को प्रमोट करना होता है। जब आपकी मदद से किसी कंपनी का प्रोडक्ट बिकता है या सर्विस का यूज़ होता है, तो कंपनी आपको कुछ कमीशन के रूप में पैसा देती है और ये करना भी बहुत आसान है — इतना आसान कि काफ़ी लोग इससे हज़ारों और लाखों में कमा रहे हैं।

Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको उन कंपनियों से जुड़ना होगा जिनका खुद का affiliate प्रोग्राम होता है। ऐसा करने पर आपको उस कंपनी द्वारा एक affiliate डैशबोर्ड दिया जाएगा, जिससे आप सारी statistics देख सकते हैं।

फिर जब आप उस कंपनी के किसी product या service का promotion करेंगे, और आपके जरिए कोई खरीदारी करेगा, तो आपको उसका commission मिलता रहेगा। Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका है जिसमें बिना पैसे लगाए भी आप पैसे कमा सकते हैं।

Amazon, Bluehost, Hostinger जैसी कई बड़ी कंपनियाँ हैं जिनका अपना affiliate प्रोग्राम है और इनमें आप बिल्कुल फ्री में join कर सकते हैं।

5. online Teaching

आजकल ज्यादातर लोग अपनी पढ़ाई और स्किल्स को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से बेहतर बना रहे हैं। ऐसे में अगर आपके पास पढ़ाने की कला है या किसी विषय में अच्छी पकड़ है, तो आप Online Teacher बनकर अच्छी कमाई कर सकते हैं।

आप बड़ी-बड़ी E-Learning कंपनियों जैसे Udemy, Byju’s वगैरह पर टीचर बनने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा, आप एक Freelance Online Tutor के तौर पर भी शुरुआत कर सकते हैं और स्टूडेंट्स को सीधे पढ़ाकर पैसे कमा सकते हैं।

इस काम की सबसे बढ़िया बात ये है कि इसमें आपको कोई investment करने की जरूरत नहीं होती — सिर्फ आपकी knowledge और teaching skills ही काफी हैं।


 

आशा है कि आपको ये जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको लगा कि इससे मदद मिली है, तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वो भी जान सकें कि बिना पैसों के पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *